अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का महाराजगंज में धरना प्रदर्शन, न्याय की माँग जानिए पूरा मामला।

महराजगंज 

महाराजगंज, 18 सितम्बर। अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा की जिला इकाई ने जिला अध्यक्ष राम कुमार पटेल के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। यह प्रदर्शन ग्राम गौना, थाना नाराहट, जिला ललितपुर के निवासी इंदल पटेल के साथ हुई निर्मम घटना के विरोध में किया गया, जिसमें कुछ दबंगों ने इंदल पटेल के घर में घुसकर मारपीट की, पेट्रोल डालकर उन्हें जिन्दा जलाने का प्रयास किया और घर में आग लगा दी। 

इस हृदयविदारक घटना ने न केवल स्थानीय बल्कि देश-विदेश के कुर्मी समाज को मर्माहत और आक्रोशित कर दिया है। घटना के विरोध में कुर्मी क्षत्रिय महासभा के प्रतिनिधियों ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि इस घटना की निष्पक्ष न्यायिक जाँच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जाए। साथ ही पीड़ित इंदल पटेल और उनके परिवार को 1 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। इसके अलावा, घटना के संदर्भ में दोषियों को बचाने वाले लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई।

इस प्रदर्शन के दौरान डॉ. एस एस पटेल (राष्ट्रीय सचिव), श्रवण पटेल (प्रदेश अध्यक्ष), अनिरुद्ध सिंह (जिला महासचिव), ऐडवोकेट रवि कुमार पटेल (नगर अध्यक्ष) समेत कई प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। सभी ने एक सुर में सरकार से निष्पक्ष न्याय और पीड़ित परिवार के लिए न्यायसंगत मुआवजे की मांग की। 

कुर्मी समाज ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई नहीं की गई, तो एक बड़े लोकतांत्रिक आन्दोलन की तैयारी की जाएगी। समाज के सभी वर्गों से इस मामले में समर्थन की अपील की गई है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और दोषियों को दंडित किया जा सके। 

धरने में उपस्थित प्रमुख सदस्यों में अतुल पटेल, प्रद्युमन भाई पटेल, श्री प्रकाश पटेल, सदानंद पटेल, रामहरख पटेल, रघुनाथ पटेल, विजय बहादुर पटेल, ऐडवोकेट रमेश चन्द्र चौधरी, ऐडवोकेट अखिलेश पटेल, ऐडवोकेट इन्द्रासन सिंह, ऐडवोकेट सतीश चन्द्र पटेल, सुरेन्द्र पटेल, राजपति चौधरी और बच्चन पटेल आदि शामिल हुए।


Contact Us - +91-9453529007

Email ID - upsamacharplus@gmail.com